गरीबों के साथ हर वर्ग के बुजुर्गों का सहारा बन रही मोदी सरकार : विष्णुदत्त शर्मा
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने नुक्कड़ सभाएं कर चुनाव प्रचार की शुरूआत की
खजुराहो, 18 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कुछ माह पहले ही संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में चंदला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को 68 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। अब लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। 26 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाना है, इसलिए लोकसभा चुनाव में चंदला विधानसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक मत भाजपा को मिले, इसका आशीर्वाद दें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को चंदला विधानसभा के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा चंदला विधानसभा के ग्राम कटहरा में नुक्कड़ सभा कर चुनाव प्रचार शुरू किया। शर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई बाइक रैली में शामिल होकर कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
मोदी जी की गारंटी है, 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी आयुष्मान योजना में मिलेगा इलाज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प-पत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाकर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। शर्मा ने कहा कि यह कोई घोषणा नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीबों के साथ हर वर्ग के बुजुर्गों का सहारा बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान बनवाकर छत देने का कार्य किया है। आने वाले दिनों में तीन करोड़ और मकान बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का हर क्षेत्र में विकास हुआ है। भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री जी देश को विकसित बनाने के साथ विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं
विष्णुदत्त शर्मा चंदला विधानसभा के ग्राम कटहरा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद ग्राम परसानिया में नुक्कड़ सभा की। इसके पश्चात शर्मा ग्राम शंकरगढ़ में ग्रामीणों से जनसंपर्क व संवाद करते हुए कटिया में पहुंचे और नुक्कड़ सभा की। शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई बाइक रैली में शामिल होकर देवरी, बछौन, मुकुंदपुर, सराही, परसेड़ी और छोटी बम्हौरी में संवाद एवं जनसंपर्क किया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा चंदला में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप अहिरवार, जिला अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह गौतम, विधायक अरविन्द पटैरिया, सुरेन्द्र चौरसिया सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।