भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारे में टेका मत्था, प्रसाद पाया
भोपाल, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक व महान संत श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका एवं लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने देश-प्रदेशवासियों को गुरू नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरूनानक जी ने सारी दुनिया को शांति और सौहार्द्र का रास्ता दिखाया। उनके संदेश देश और दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश शासन के मंत्री हरदीप सिंह डंग, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जुगलकिशोर शर्मा सहित सिख समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।