रोहित वेमुला मामले में कांग्रेस ने समाज में वैमनस्यता फैलाने का रचा षड़यंत्र : विष्णुदत्त शर्मा

रोहित वेमुला मामले में कांग्रेस ने समाज में वैमनस्यता फैलाने का रचा षड़यंत्र : विष्णुदत्त शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
रोहित वेमुला मामले में कांग्रेस ने समाज में वैमनस्यता फैलाने का रचा षड़यंत्र : विष्णुदत्त शर्मा


- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ग्वालियर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित

भोपाल, 5 मई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को ग्वालियर में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प का चुनाव है। ये 2047 के विकसित भारत, विकास और गरीब कल्याण तथा करोड़ों गरीबों के चेहरों पर खुशियां सजाने के संकल्प का चुनाव है। ये भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्ति का चुनाव है। ये देशद्रोही मानसिकता वालों को संरक्षण देने वाली ताकतों के खिलाफ चुनाव है।

नेता-कार्यकर्ता निराश, मैदान से भाग रहे कांग्रेस प्रत्याशी

शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के बारे में जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा है। लेकिन इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता निराशा में हैं। उन्हें लगने लगा है कि सरकार भाजपा की बनेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसलिए वो इतने निराश हैं कि उन्होंने वोट डालना और डलवाना भी उचित नहीं समझा। उनके नेता और कार्यकर्ता निराश हैं तथा प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। अगले दो चरणों के चुनाव के लिए भाजपा और अधिक ताकत से यह प्रयास कर रही है कि समाज के सभी वर्गों के लोग अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक बहुमत से जीत हासिल करेगी। हम छिंदवाड़ा भी जीतेंगे और राजगढ़ में मि. बंटाढार की जमानत जब्त होगी।

देश और दलितों से छल के लिए माफी मांगें राहुल गांधी

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि रोहित वेमुला के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी ने किस तरह की नौटंकी की थी, पूरा देश जानता है। अब तेलंगाना पुलिस ने जांच के आधार पर यह माना है कि रोहित वेमुला अनुसूचित जाति का व्यक्ति था ही नहीं। इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों की भावनाओं से खेलना चाहती है। रोहित वेमुला मामले में कांग्रेस ने समाज में वैमनस्यता फैलाने का षड़यंत्र रचा है, इसका खुलासा तेलंगाना पुलिस की जांच में हो चुका है। इस मामले को लेकर देश और पूरे दलित समाज को भ्रमित करने, गुमराह करने का पाप किया है। कांग्रेस देश में जातियों के नाम पर बंटवारा कर राज करना चाहती है। रोहित वेमुला पर नोटंकी करने वाले राहुल-प्रियंका एक दलित महिला श्रीमती इमरती देवी के अपमान पर मौन क्यों हैं। राहुल गांधी अपने इस पाप के लिए देश की जनता से माफी मांगें।

दलितों, ओबीसी के हितों पर डाका डालना चाहती है कांग्रेस

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर मुस्लिमों को आरक्षण देने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी ऐसा करके कर्नाटक की कहानी पूरे देश में दोहराना चाहती है। वह दलितों और ओबीसी समाज का आरक्षण छीन कर उनके हितों पर डाका डालना चाहती है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की इस हथकंडेबाजी से हमारे दलित और ओबीसी समाज को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता।

औरंगजेब की तरह जजिया कर लगाना चाहती है कांग्रेस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में विरासत टेक्स की बात कही है। एक तरफ मोदी विरासत के संरक्षण की बात करते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी हमारे पुरखों की विरासत पर डाका डालना चाहती है। हमारे पुरखों ने जो गहने और संपत्ति अपने जीवन में एकत्रित की थी, उसका सिर्फ 25 प्रतिशत हमारे पास रहेगा, बाकी सरकार ले लेगी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैसा ही जजिया कर लगाना चाहती है, जिस तरह औरंगजेब ने लगाया था। कांग्रेस की मानसिकता आज भी गुलामी की है और उसके खून में आज भी अंग्रेजों की मानसिकता है।

अनाप-शनाप बयानबाजी कर मीडिया में बने रहना चाहती है कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चाहे मि. बंटाढार दिग्विजय सिंह हों, या कमलनाथ हों, महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियां करते रहे हैं। लेकिन भाजपा और मातृशक्ति ने यह तय किया है कि नारी शक्ति के प्रति कांग्रेस का यह रवैया अब चलने नहीं देंगे। कांग्रेस के नेता सुनिश्चित हार की खीझ के कारण जानबूझकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि मीडिया में बने रहें।

‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-और सबका प्रयास‘‘ के मंत्र पर बढ़ रही भाजपा

शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास‘‘ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। यही बात पार्टी के संकल्प पत्र में भी दिखाई देती है। गरीबों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी, जिसमें देश में करोड़ों लोगों को पक्के घर मिले हैं। भाजपा ने ऐसे 3 करोड़ और आवास देने का लक्ष्य रखा है।

पत्रकार-वार्ता के दौरान मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश महामंत्री सरतेन्दू तिवारी, संभाग प्रभारी विजय दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव, अजय धवले, मुरैना लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, नगर निगम सभापति मनोज तोमर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद / मयंक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story