कार्यकर्ताओं की मेहनत से एक बार फिर लहराएगी भाजपा की विजयी पताकाः शिवराज
- पूर्व मुख्यमंत्री ने सलकनपुर में माँ विजयासन देवी की पूजा-अर्चना, गाया भजन
- बुधनी और विदिशा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
भोपाल , 10 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नवरात्रि के दूसरे दिन सलकनपुर पहुंचकर माँ विजयासन देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने विदिशा संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा और विदिशा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में सभी पदाधिकारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने लोकसभा चुनाव की रणनीति के संबंध में कार्यकर्ता, पदाधिकारी से विस्तार से चर्चा कर कहा कि हर बूथ पर मजबूती के साथ काम करना है और घर-घर जनसंपर्क कर मोदी और प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। आपकी मेहनत और लगन से निश्चित तौर पर एक बार फिर भाजपा की विजयी पताका लहराएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दर्शन कर गाया भजन
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने सकलनपुर में देवी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि माँ सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। हमारी सलकनपुर वाली मैया माँ विजयासन देवी हमारे देश, प्रदेश और जनता पर कृपा की वर्षा करें। हम उद्देशपूर्ण जीवन जियें और हमारा देश और प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता चला जाए। यही मैया के चरणों में प्रार्थना है। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने “तूने मुझे बुलाया शेरावालिये” भजन भी गाया।
400 पार का संकल्प
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार 400 पार का लक्ष्य रखा है। अकेले भाजपा 370 पार और एनडीए के साथ 400 पार का संकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने बूथों पर मजबूती के साथ काम करें। मुझे पूरा विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और लगन से 400 पार का ये संकल्प निश्चित तौर पर पूरा होगा।
प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिलाया जीत का संकल्प
सलकनपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही शानदार कार्य किया और उस कार्य के कारण ही बुधनी विधानसभा से शिवराजसिंह चौहान एक लाख से अधिक मतों से जीते थे। निश्चित रूप से इस बार आप सबको उससे और अधिक ताकत से काम करते हुए इस विधानसभा क्षेत्र से विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी चौहान को एक लाख 51 हजार मतों से जिताना है। उन्होंने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।