अशोकनगर: चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की जीत

अशोकनगर: चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की जीत
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की जीत


चंदेरी मुंगावली में भाजपा तथा अशोकनगर में कांग्रेस का कब्जा

चंदेरी/अशोकनगर, 3 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणाम शाम पांच बजे तक पूरी तरह सामने आ गए जिसमें अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए अपनी पत्नी दावेदारी कर रहे दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों में कहीं ना कहीं खुशी तथा कहीं ना कहीं गम का माहौल देखने को मिला जिले की तीनों विधानसभा में अशोकनगर विधानसभा पर कांग्रेस के हरि बाबू राय तथा चंदेरी से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, मुगावली भाजपा से बृजेंद्र सिंह यादव ने जीत दर्ज की।

चंदेरी विधानसभा से भाजपा से दावेदारी कर रहे जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को प्रचंड बहुमत के साथ 21768 वोटो से विजय प्राप्त हुई।

जहां उन्हें 85064 मत तथा कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान को 63296 मत मिले। मतगणना के पहले राउंड से ही विधानसभा क्रमांक 33 के प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने सभी राउंडो में अपनी बड़त बरकरार रखी 17 राउंडो तक चली मतगणना में मिले प्रचंड जनसमर्थन सेभाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने एक बड़े अंतराल से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित किया ।

तीनों विधानसभाओं में चंदेरी में नोटा को मिले अधिक मत

अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा में जागरूक मतदाताओं द्वारा नोटा में भी अपना मतदान किया उन्होंने अशोकनगर विधानसभा से 1384 मुंगावली से 1232 तथा चंदेरी में सबसे अधिक 1452 मतों का प्रयोग नोटा का बटन दबाकर किया इस प्रकार कुल 4068 मतों का प्रयोग नोटा का बटन दबाकर किया गया

हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story