मप्र विस चुनावः इंदौर में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ
- भाजपा विकास और गरीब कल्याण को लेकर चुनाव में उतरी हैः विष्णुदत्त शर्मा
इंदौर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोमवार को इंदौर के अभय प्रशाल स्थित पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद फीता काटकर मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा गरीब कल्याण, विकास और सुशासन को लेकर विधानसभा चुनाव में उतरी है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी संगठन द्वारा जनता के लिए किए गए परिश्रम को जनता तक पहुंचाने का कार्य मीडिया सेंटर बखूबी करेगा।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ही नहीं अन्य सभी चुनावी राज्यों में भी अनुभवी और युवा प्रत्याशियों के साथ हमारी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास और गरीब कल्याण के कार्य ही चुनाव का आधार हैं। 2003 का मध्यप्रदेश और आज का मध्यप्रदेश जनता के सामने है। हमारी सरकार से हर गरीब खुश है। एक करोड़ 36 लाख लोग गरीब रेखा के उपर आए हैं। शर्मा ने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश का विधानसभा ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेगी, यह निश्चित है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, गोपी कृष्णा नेमा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, विधायक प्रत्याशी गोलू शुक्ला, अंजु माखीजा, उमा शशि शर्मा, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट सुमित मिश्रा, प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य प्रेम व्यास मुख्य रूप से उपस्थित है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश