मप्र विस चुनावः भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची


- स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ शामिल, उमा भारती का नाम नहीं

भोपाल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली से शुक्रवार को जारी की गई इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। हालांकि, भाजपा के स्टार प्रचारकों की इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती का नाम नहीं है।

जारी सूची के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवप्रसाद, शिवराज सिंह चौहान, सत्यनारायण जटिया, वीडी शर्मा, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव, असम के मुख्यमंत्री एचबी शर्मा, अश्विनी वैष्णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडनवीस, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, एपी सिंह बघेल, कृष्ण्पाल सिंह गुर्जर, मनोज तिवारी, जयभानसिंह पवैया, हितानंद, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्ल, लालसिंह आर्य, कविता पाटीदार, उमाशंकर गुप्ता, गणेश सिंह, गौरीशंकर बिसेन और रामलाल रौतेल भाजपा के स्टार प्रचारों में शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story