भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे भोपाल, पार्टी के संकल्प पत्र का करेंगे विमोचन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे भोपाल, पार्टी के संकल्प पत्र का करेंगे विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे भोपाल, पार्टी के संकल्प पत्र का करेंगे विमोचन


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे भोपाल, पार्टी के संकल्प पत्र का करेंगे विमोचन


भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को भोपाल पहुंचे हैं। वे यहां राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मप्र विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के लिए कई लुभावनी घोषणाएं कर सकती है।

इससे पहले जेपी नड्डा विशेष विमान से दोपहर करीब 12.30 बजे भोपाल पहुंचे। यहां राजा भोज विमानतल पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद नड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद नड्डा कुभाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे, जहां वे यहां भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे।

भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने जो कहा, वह किया। आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। संकल्प पत्र एक समृद्ध, विकसित और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है। अभी इस कार्यकाल में हमने संकल्प पत्र के अतिरिक्त 'लाड़ली बहना' और 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' जैसी योजनाएं बनाई हैं। आज जो संकल्प पत्र आएगा, वह मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर बहुत आगे ले जाने वाला है। हम 'जो कहते हैं, वह करते हैं।'

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story