जबलपुर : अटल जी ने देश की राजनीति में सुचिता की मिशाल दी - अलका गुर्जर

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : अटल जी ने देश की राजनीति में सुचिता की मिशाल दी - अलका गुर्जर


जबलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। श्रद्धेय अटल जी विश्व के ऐसा नेता जिन्होंने हमारे वैचारिक अनुष्ठान को आगे बढ़ाया और सामाजिक समरसता के साथ सुचिता की राजनीति की मिसाल पेश की। अटल जी को न सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता अपितु राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य दलों के लोग हों या आमजन, सभी सम्मान के भाव से याद करते हैं। यह बात भाजपा राष्ट्रीय सचिव डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आयोजित अटल स्मृति पर्व के अवसर पर सोमवार को आयोजित विधानसभा सम्मेलन को अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही।

डॉ. अलका गुर्जर ने कहा, श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिवस को हम सभी सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के उन दुर्लभ नेताओं में थे जिनका व्यक्तित्व सत्ता से बड़ा और समय से आगे दिखाई देता है। वे ऐसे राजनेता थे जो विचारधारा में अडिग रहते हुए भी संवाद में उदार थे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा आयोजित अटल स्मृति पर्व के तारताम्य में आज पूर्व विधानसभा में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story