कांग्रेस नेताओं के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी विधायक का पलटवार, कहा- लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही कांग्रेस

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस नेताओं के वोट चोरी वाले बयान पर बीजेपी विधायक का पलटवार, कहा- लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही कांग्रेस


भाेपाल, 19 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेताओं के वोट चोरी वाले बयान पर राजधानी भाेपाल की हूजुर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पगला गई है। कांग्रेस को लगता है कि इसका जैसा अतीत रहा है वैसे ही वह दूसरों को समझती है। उनके नेताओं ने ही वोट चोरी की है, उनके ही नेताओं ने दो-दो नाम लिखवाए हैं। उनके नेताओं ने कई बार प्रयोग किए और इसलिए कांग्रेस जानबूझकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है। वह संविधान को, न्यायपालिका को और निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखाना चाहती है।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जैसे कांग्रेस की सरकार पहले वोट चोरी से बनती थी।पहले की सरकार निर्वाचन आयोग को पंगु बनाए रखती थी। सच पूछो तो निर्वाचन आयोग का असली मतलब तो टी.एन. सेशन के बाद शुरू हुआ।इससे पहले तो भारत के नागरिक निर्वाचन आयोग को नहीं समझते थे, सरकार ही समझते थे। कांग्रेस ने कलेक्टर से लेकर सबका दुरुपयोग किया।यह तो इंदिरा गांधी जी के आपातकाल ने बता दिया कि इंदिरा जी ने आपातकाल क्यों लगाया था। अगर चुनाव हार गई थीं तो माननीय न्यायालय को भी ठेंगा दिखा दिया था और इसलिए कांग्रेस अपनी बदतमीजियों को लोकतंत्र पर न थोपे।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी पागलपंती से लोकतंत्र को शिकार न बनाए। वह संविधान को, न्यायपालिका को और निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखाना चाहती है। चाहे उमंग सिंगार जी हों, चाहे राहुल गांधी जी हों, चाहे खड़गे जी हों या दूसरे नेता हों—हर ओर पराजय के भय के कारण अभी से परिणाम को ध्यान में रखते हुए माहौल बना रही है। ताकि कांग्रेस के अंदर बगावत न हो और कांग्रेसी राहुल गांधी से इस्तीफा न मांगें। अपना इस्तीफा बचाने के लिए यह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी झूठ बोल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story