आगरमालवाः नाली निर्माण को लेकर विवाद में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि पर चाकू से हमला

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः नाली निर्माण को लेकर विवाद में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि पर चाकू से हमला


आगरमालवाः नाली निर्माण को लेकर विवाद में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि पर चाकू से हमला


आगरमालवा, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के सुसनेर में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद में स्थानीय निवासी और पार्षद प्रतिनिधि के बीच रविवार दोपहर चैंबर लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान स्थानीय निवासी गोविंद प्रजापति ने दिलीप जैन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसनेर नगर के वार्ड क्रमांक सात में चल रहे निर्माण कार्य की निगरानी के लिए पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र जैन ने वार्ड नम्बर आठ के पार्षद प्रतिनिधि और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन को मौके पर भेजा था। इसी दौरान यह विवाद हो गया। चेम्बर लगाने की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वार्ड के ही युवक गोविन्द प्रजापति ने अचानक चाकू निकाल कर दिलीप जैन पर ताबड़तोड वार कर दिये तथा मौके पर अफरा तफरी मच गई तथा जैन लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े, इसके बाद दिलीप जैन को तुरंत सुसनेर अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें उपचार हेतु आगरमालवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही दिलीप जैन के परिजन और समर्थक आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोग और समर्थक आरोपी गोविंद प्रजापति की होटल पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद गोविंद के मौसेरे भाई धर्मेंद्र प्रजापति की दुकान में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story