भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ यादव समेत भाजपा नेताओं ने बसंत पंचमी पर्व पर प्रदेशवासियाें को दी शुभकामनाएं
भोपाल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। आज बसंत पंचमी पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है। हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बसंत पंचमी के रूप में मनाई जाती है। हिन्दू मान्यता के आधार पर मां वाग्देवी (सरस्वती) की आराधना से बुद्धि की निर्मलता एवं विद्या की प्राप्ति होती है। बसंत पंचमी के अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख समृृद्धि की कामना की है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है-पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। सूखे पत्ते झड़ गए, चहुंओर छाई हरियाली, धरा ने ओढ़ ली चादर फूलों वाली। शीतल बयार, गुनगुनी धूप लाई है, अलौकिक छटा लिए बसंत ऋतु आई है। समस्त प्रकृति में प्रेम, सौहार्द एवं शुभता का संचार हो, हर दिशा ज्ञान के प्रकाश से उजियारी हो, मंगल पुष्पों से धरा सुखी रहे, मां सरस्वती से यही प्रार्थना है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा प्रकृति के नव उल्लास के उद्घोषक पर्व वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। विद्यादायिनी माँ सरस्वती सभी के जीवन को विद्या, बुद्धि और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें, सभी प्रफुल्लित रहें, यही प्रार्थना करता हूं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने। विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते॥ सभी देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। सुख-समृद्धि का बसंत आपके जीवन में सदैव बना रहे ऐसी कामना है। मां सरस्वती की असीम कृपा सभी पर सदा बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।