राजगढ़ः भाजपा जिला महामंत्री पर लाठी-फर्से से जानलेवा हमला, प्रकरण दर्ज

राजगढ़ः भाजपा जिला महामंत्री पर लाठी-फर्से से जानलेवा हमला, प्रकरण दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः भाजपा जिला महामंत्री पर लाठी-फर्से से जानलेवा हमला, प्रकरण दर्ज


राजगढ़, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान शुक्रवार दोपहर ग्राम बहादुरपुरा स्कूल के समीप दस से अधिक लोगों ने एक राय होकर भाजपा जिला महामंत्री सहित कार्यकर्ताओं पर लाठी-फर्सी से हमला कर दिया, विरोध करने पर जाति के बारे कार्यकर्ताओं से अपशब्द कहे गए साथ ही बाइकों की तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने प्रकरण में दस से अधिक लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, बलवा सहित प्राणघातक हमले की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

एसआई जीएस.खींची के अनुसार भाजपा जिला महामंत्री अमित(41)पुत्र बालकिशन शर्मा निवासी अपना नगर ब्यावरा ने बताया कि दोपहर के समय बाइक से कार्यकर्ता विशाल, राजेन्द्र, आशू खटीक, सोम खटीक, प्रदीप शिवहरे, बंटी, उदय खस और अक्षत सहित अन्य के साथ ग्राम भूरा से बहादुरपुरा होते हुए ब्यावरा जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम बहादुरपुरा स्कूल के समीप गांव के कुछ लोग लाठी-फर्से लेकर आए और जाति के बारे में गालियां देने लगे, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर लाठी-फर्से से हमला कर दिया, जिसमें जिला महामंत्री अमित शर्मा के कान और सिर में गंभीर चोटें लगी,बीच-बचाव करने पर चार से पांच कार्यकर्ताओं के साथ लाठी से मारपीट की गई और बाइकों की तोड़फोड़ करते हुए मौके से भाग गए।

पुलिस ने मामले में आरोपित अंकित, पवन, श्रीओम, भरत, महेश, रामेश्वर, गोपाल, विष्णू, अमृत दांगी सहित चार से पांच अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506, 427, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story