राजगढ़ःब्लड बैंक में रक्त की कमी, भाजपा जिला महामंत्री ने किया रक्तदान
राजगढ़,25 नवंबर (हि.स.)। आचार संहिता के कारण इन दिनों रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। जिसके चलते जिला रक्तकोष में कमी देखने को मिल रही है, जिससे गंभीर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए शनिवार को भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया ने जिला मुख्यालय स्थित रक्तकोष पहुंचकर रक्तदान किया साथ ही अन्य साथियों से रक्तदान कराया।
देवीसिंह सौंधिया ने कहा कि रक्तदान करना हमारा कर्तव्य है, जिससे हम दूसरों को नया जीवन दे सकते है, ऐसे में समय-समय पर रक्तदान कर हम स्वयं को भी स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं। युवाओं को अधिक-अधिक से संख्या में रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर राजगढ़ के युवा शैलेश जाधव ,चेतन शर्मा ने भी रक्तदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।