भाजपा हर बूथ पर 370 वोट और 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने कार्य कर रही: विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा हर बूथ पर 370 वोट और 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने कार्य कर रही: विष्णुदत्त शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा हर बूथ पर 370 वोट और 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने कार्य कर रही: विष्णुदत्त शर्मा


भाजपा प्रदेश के सभी 64523 बूथों पर चुनाव जीतने उतरेगी मैदान में

भोपाल, 2 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को चुनाव प्रबंधन की विभिन्न टोलियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मार्गदर्शन किया। बैठक में प्रदेश शासन के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी और प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, विधायक हेमंत खंडेलवाल मंचासीन रहे।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति के संयोजक पूर्व सांसद व विधायक हेमंत खंडेलवाल हैं, वहीं प्रदेश शासन के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी और प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत को चुनाव प्रबंध समिति का सह संयोजक बनाया गया है।

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बैठक आयोजित की गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 64523 बूथों में चुनाव जीतने को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने और प्रदेश में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के लिए पार्टी जुटी हुई है। अच्छे से अच्छा चुनाव प्रबंधन कैसे किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई है। भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्य कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story