मप्र विस चुनावः जनता के लिए दीपावली जैसी खुशी लाने का कार्य कर रही भाजपाः शर्मा

मप्र विस चुनावः जनता के लिए दीपावली जैसी खुशी लाने का कार्य कर रही भाजपाः शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः जनता के लिए दीपावली जैसी खुशी लाने का कार्य कर रही भाजपाः शर्मा


भोपाल, 13 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की जनता के लिए हर दिन दीपावली जैसी खुशी लाने का कार्य करने के लिए भाजपा ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश का संकल्प-पत्र जारी किया है, जिसमें मध्यप्रदेश के सर्व कल्याण के साथ स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का रोडमैप है। भाजपा सरकार मध्यप्रदेश में गरीब अनाज कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन के साथ दाल, सरसों का तेल और शक्कर देने का कार्य करेगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ आईआईटी और आइआईएम की तर्ज पर राज्य में संस्थान खोले जाएंगे। भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती। भाजपा गरीबों, बेसहा और महिलाओं की जिंदगी बदलने का कार्य करती है। भाजपा ने जो कहा है, वह पूरा किया है। लाड़ली बहनों को अभी 1250 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं। कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर मध्यप्रदेश की जनता को छला था। अब झूठी गारंटी के भरोसे कांग्रेस जनता को नहीं छल पाएगी। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चारों खाने चित होगी और भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएगी।

यह बात सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता का संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों का जीवन बदलने के अभियान में लगातार कार्य कर रही है। अपना मध्यप्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश कैसे बनेगा, इस दिशा में भाजपा ने संकल्प-पत्र में सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को समाहित करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और भाजपा का भरोसा, जो सर्वकल्याण के साथ स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएगा। संकल्प पत्र में 10 प्रमुख संकल्प, मोदी की गारंटी और भाजपा का भरोसा ही है हमारे संकल्प-पत्र की विशेषता।

रियायती दर पर मिलेगी तेल, दाल व शक्कर

शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त अनाज दिया है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में मुफ्त राशन योजना को पांच वर्ष के लिए और बढ़ाने की घोषणा की है। मोदी का यह कार्य ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश में मुफ्त अनाज के साथ रियासती दर पर दाल, सरसों का तेल और शक्कर उपलब्ध कराया जाएगा। संकल्प-पत्र में इसकी घोषणा की गई है।

भाजपा ने जो कहा, वह किया, लाड़ली बहनों को तीन हजार देंगे

उन्होंने कहा कि संकल्प-पत्र में भाजपा की सरकार में समर्थन मूल्य के साथ बोनस की व्यवस्था की जाएगी। समर्थन मूल्य पर भाजपा सरकार 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदेगी। एक हजार रुपये प्रति माह से शुरू हुई लाड़ली बहना योजना में वर्तमान में प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 1250 रुपये प्रति माह मिल रहा है। महिलाओं को आगे तीन हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई है, उसे भी पूरा किया जाएगा। साथ ही आवासहीन लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पक्के मकान भी दिए जाने की घोषणा की गई है। हमारी सरकार में कोई भी व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहेगा, इसलिए मध्यप्रदेश में 64 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिले हैं।

प्रदेश के हर व्यक्ति की आय दोगुना करने का संकल्प लिया

शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी शुरू कर रहे हैं, इस योजना में बचे हुए लोगों को मकान देने का कार्य किया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4 हजार रुपये करने का संकल्प आदिवासी भाई-बहनों के आर्थिक उत्थान के लिए किया जा रहा है। प्रदेश की जनता की आय दोगुना करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। 2003 में जब भाजपा की सरकार बनी थी, तब मध्यप्रदेश की जनता की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार 700 के करीब थी, वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 40 हजार से ऊपर पहुंच गई है।

स्कूलों में भोजन, पौष्टिक नाश्ते के साथ 1200 रुपये भी

उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब परिवारों के सभी छात्रों को पहली कक्षा से 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश के अंदर स्कूलों में अभी तक मध्यान्ह भोजन तो मिल ही रहा है। मध्यान्ह भोजन के साथ स्कूलों में पौष्टिक नाश्ता भी देने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही 1200 रुपये प्रति छात्र स्कूल बैग, किताब और गणवेश के लिए देंगे। इसके साथ ही आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी संस्थान खोले जाएंगे।

ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएंगे

शर्मा ने कहा कि संकल्प-पत्र में मध्यप्रदेश की 15 लाख महिलाओं को लखपति बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने और लाड़ली लक्ष्मियों को कुल 2 लाख रुपये सभी जरूरतमंद बालिकाओं को जन्म से 21 वर्ष तक लाभ मिलेगा। पीएम उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर के साथ सभी छात्राओं केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का लाभ मिलेगा। वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना की जाएगी।

100 करोड़ से होगा जनजातीय पूजा स्थलों का विस्तार

उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए अगले 5 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर 3 लाख करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। प्रत्येक आदिवासी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही 3,800 शिक्षकों की भर्ती करेंगे। जनजातीय बहुल जिलों मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण और 100 करोड़ से जनजातीय श्रद्धा-स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों का विस्तार एवं नवीनीकरण किया जाएगा। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story