राजगढ़ः भाजपा सरकार ने गांवों में बिछाया सड़कों का जाल : नारायणसिंह पंवार
राजगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। आज गांव-गांव में जो सड़कों का जाल दिखाई देता है, यह भाजपा सरकार की देन है। भाजपा सरकार के प्रयास से ऐसे गांवों में सड़कें बनी है, जहां आजादी के बाद अभी तक सड़कें नही बनी थी और बारिश के मौसम रास्ते बंद हो जाते थे जिससे ग्रामीण लगातार परेशान रहते थे। यह बात ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री पंवार ने गादिया मंडल के कई ग्रामों में जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया। वहीं भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ब्यावरा नगर में रैली निकालकर जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष लाड़कुंवर केलवा ने बताया कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरु की है, जिनका लाभ लेकर महिलाएं आत्म सम्मान का जीवन जी रही है। श्री पंवार ने पगारा-पगारी, करणपुरा, मोई, खानपुरा, रणजीतपुरा, बैरसिया, गोलियापुरा सहित अन्य ग्रामों में जनंसपर्क किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।