राजगढ़ःभाजपा के शासन में विकास के नाम पर सिर्फ छलावा हुआ: पुरुषोत्तम दांगी
राजगढ़,31 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के शासनकाल में विकास के नाम पर केवल दिखावटी काम हुए हैं, आज भी ब्यावरा सहित पूरा राजगढ़ जिला देश के सर्वाधिक पिछड़े साठ जिलों में शामिल है। यह बात ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने मंगलवार को विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विकास के नाम पर सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं। इसके चलते संपूर्ण क्षेत्र विकास से वंचित है, पिछले 18 सालों में भाजपा एक छोटा सा उधोग नही लगा पाई है, जिसके चलते नौजवान रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है और इसमें ग्रामीण विकास पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा। दांगी ने विधानसभा क्षेत्र के सेमलापार, पाड़लीमहाराजा, हुडा, पाड़लीठाकुर, बगवाज सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, विश्वनाथ दांगी, विजयबहादुरसिंह, कृष्णपालसिंह, लक्ष्मीनारायण यादव सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।