प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए मप्र में फिर से भाजपा सरकार जरूरीः सिंधिया
- कांग्रेस राज में अंधेरा ही अंधेरा थाः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
उज्जैन/भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का मान विश्व में बढ़ाया है। संयुक्त राष्ट्र संघ मे विश्व के 130 देश एक जगह बैठकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग करते हैं। जी-20 की अध्यक्षता भारत करता है और इसमें विश्व के बड़े से बड़े नेता शामिल होते हैं। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी, आज पांचवें नंबर पर है और आने वाले समय मे इसको तीसरे नंबर पर पहुंचाने का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। केंद्र में मोदी की सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए राज्य में भी भाजपा सरकार होना आवश्यक है।
यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को महिदपुर में भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में अंधेरा ही अंधेरा था। 2003 के पहले सरकार लापता थी। न कोई बिजली की व्यवस्था थी न लोगों को पानी मिलता था। 2003 में 44 हजार किलोमीटर सड़क थी जो अब 5 लाख किलोमीटर तक हो गई है। पहले सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता नहीं चलता था। आज कांग्रेस जो गारंटी लेकर आई हैं वह लोगों को गुमराह करने के लिए लाई है। कांग्रेस 2018 में दी गई गारंटी को ही पूरा नहीं कर पाई थी। कांग्रेस ने ना कर्ज माफ किया था ना बेरोजगारों को भत्ता दिया था।
अब कोई बिचौलिया नहीं होता
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में अब कोई बिचौलिया नहीं है. जितनी धनराशि गरीबों के लिए केंद्र से चलकर आती है पूरी उनके खाते में जमा होती है प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलकर महाकाल लोक का निर्माण किया। प्रदेश ने विकास की रफ्तार को पकड़ रखा है और इसे हमें रुकने नहीं देना है।
आर्थिक शक्ति के साथ आध्यात्मिक शक्ति बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आर्थिक शक्ति के रूप में पिछले 9 सालो में मजबूत किया है। हम आज विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़े शक्ति बन जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश की आध्यात्मिक शक्ति को भी विश्व पटल में नई ऊंचाई पर ले गए हैं। आज यूएन की बिल्डिंग के सामने 130 देशों के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग करते हैं। साथ में देश के सभी धार्मिक केंद्र काशी, चित्रकूट, सभी को नई पहचान दे रहे है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।