लोकसभा चुनाव की तैयारीः भाजपा ने मप्र को सात कलस्टर में बांटा, नियुक्त किए प्रभारी

लोकसभा चुनाव की तैयारीः भाजपा ने मप्र को सात कलस्टर में बांटा, नियुक्त किए प्रभारी
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव की तैयारीः भाजपा ने मप्र को सात कलस्टर में बांटा, नियुक्त किए प्रभारी


-नरोत्तम को ग्वालियर-चंबल और विजयवर्गीय को इंदौर संभाग की जिम्मेदारी

भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। सुबह 11:30 बजे से रात करीब 8 बजे तक चली बैठक में देशभर के 300 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन कर पहले सत्र को संबोधित किया, जबकि शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में 146 क्लस्टर बनाए। इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टर में बांटा गया है। इसके साथ सातों क्लस्टर के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री, तीन मंत्री और दो पूर्व मंत्री को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।

बैठक में मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत सभी क्लस्टर प्रभारी शामिल हुए। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है। इस कलस्टर में गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना लोकसभा सीट शामिल है। इंदौर क्लस्टर की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी गई है, इसमें धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम सीट शामिल है।

वहीं, सागर क्लस्टर का प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। इसमें दमोह, सागर, खजुराहो, टीकमगढ़ सीट शामिल है। रीवा क्लस्टर का प्रभारी उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को बनाया गया है। इस कलस्टर में रीवा, सतना, सीधी, शहडोल सीट शामिल है। जबलपुर क्लस्टर का प्रभारी प्रह्लाद पटेल को बनाया गया है। इसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर की सीट शामिल है। वहीं, भोपाल क्लस्टर का प्रभारी विश्वास सारंग को बनाया गया है। इसमें भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम,सीट शामिल है। इसके अलावा उज्जैन क्लस्टर का प्रभारी जगदीश देवड़ा को बनाया गया है। इसमें देवास, मंदसौर, उज्जैन सीट शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story