अनूपपुर: भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई ने कांग्रेस की ली कांग्रेस की सदस्यता
अनूपपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही नाराज नेता दलबदल कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के भाई रामनाथ पुरी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस परिवार के विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के हाथो कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर रामनाथ पुरी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के विचारधारा व जिला अध्यक्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा हूं। इस दौरान अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा, नरेंद्र सिंह प्रभारी ब्लॉक जमुना,वासुदेव चटर्जी, धनु लाल नामदेव, पप्पू द्विवेदी, प्यारेलाल केवट, मयंक त्रिपाठी, बसंत मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।