भोपाल के वार्ड-31 से भाजपा पार्षद पर जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत के बाद कार्रवाई, एसडीएम ने जारी किया नोटिस
भोपाल, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा पार्षद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला सामने आया है। भोपाल नगर निगम वार्ड 31 की भाजपा पार्षद बृजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर घिर गई है। शिकायत के बाद टीटी नगर एसडीएम ने उन्हें नोटिस जारी कर 23 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। जवाब नहीं देने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
दरअसल नगर निगम के वार्ड 31 की बीजेपी पार्षद ब्रजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठा है। मामले में टीटी नगर एसडीएम ने पार्षद को नोटिस जारी किया है। जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 23 जनवरी को कार्यालय में हाजिर होने के निर्देश है। उपस्थित नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बृजला सचान को महापौर मालती राय की करीबी माना जाता है। वे अक्सर कार्यक्रमों में महापौर के साथ नजर आती हैं। चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के राज सिंह को 1144 वोटों से हराया था। सचान को 2722 वोट मिले थे, जबकि राज सिंह को 1578 वोट प्राप्त हुए थे।
बता दें कि इस मामले में कोलार निवासी शैलेष सेन ने शिकायत दी थी, जिन्होंने वार्ड-31 से पार्षद पद का चुनाव भी लड़ा था। आरोप है कि संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर ब्रजुला ने चुनाव जीता है। उनका कहना है कि प्रमाण पत्र की वैधता पर गंभीर संदेह है और इसकी विधिवत जांच की जानी चाहिए। इससे पहले भी दो बार नोटिस जारी हो चुके हैं। टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने नोटिस जारी होने की पुष्टि की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

