मंदसौर: भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई
मंदसौर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मंदसौर उत्तर मंडल द्वारा सरस्वती नगर में भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को सरस्वती नगर के नागरिक एंव बच्चों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर सुशासन दिवस के रूप में मनाई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रमेश चंद्र चंद्रे ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी सामान्य परिवार से संघर्ष करते हुए इस देश का नेतृत्व किया है साथ ही अटल जी अच्छे कवि और पत्रकार भी थे। उन्होंने हमेशा से गरीब कल्याण हेतु ही कार्य किया है।
मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर ने स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुशासन के बारे में बताया। आज भारत देश में सुशासन की नींव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रखी थी और गांव-गांव को सड़क से जोड़ा था।
इस अवसर पर नरेश चंदवानी, निर्मला गुप्ता, तुलसा खत्री, राजाराम तंवर, नरेंद्र बंधवार, दीपक गाजवा, सहित भाजपा उत्तर मंडल के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री ने किया एवं आभार क्षेत्रीय पार्षद सुनीता भावसार ने माना।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।