इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी विजयी घोषित, कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रमाण पत्र सौंपा
इंदौर, 04 जून (हि.स.)। इंदौर में मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन के तहत शांतिपूर्ण रूप से मतगणना संपन्न हुई। इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के शंकर लालवानी को विजयी घोषित किया गया। लालवानी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इंदौर में विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गणना की गई मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी मौजूद थे।
लालवानी ने 11.75 लाख वोटों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास
इंदौर से शंकर लालवानी ने 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय सोलंकी को पराजित किया। लालवानी को कुल 12 लाख 26 हजार 751 मत मिले। उनके बाद दूसरे नंबर पर नोटा रहा। इस संख्या ने भी भारत के चुनावी इतिहास में रिकार्ड बनाया। कुल 2 लाख 18 हजार 674 वोट नोटा में पड़े। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय सोलंकी को 51659 मत प्राप्त हुए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने आभार जताया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने इंदौर में शांतिपूर्ण रूप से लोकसभा निर्वाचन संपन्न होने पर टीम इंदौर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इंदौर में उत्साहपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।