राजगढ़ः ब्यावरा से भाजपा प्रत्याशी पंवार, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी ने भरा नामांकन पत्र

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ब्यावरा से भाजपा प्रत्याशी पंवार, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी ने भरा नामांकन पत्र


राजगढ़, 26 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार का नामांकन दाखिल करवाने ब्यावरा पहुंची, वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी नामांकन दाखिल करवाने जिले के खिलचीपुर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्थानीय बसस्टेण्ड के पीछे भाजपा कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया, साथ ही आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और विरासत को साथ लेकर चलना है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना जरुरी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने लंबे समय तक शासन करने के बाद मप्र.को बीमारु राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया वहीं अब बीमारु राज्य को विकसित श्रेणी में लाने का काम केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार ने सभी चोरी-चकारी पर ताला लगाकर रख दिया है।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में कर्म,वचन से किसी कार्यकर्ता या आमजन को ठेस लगी हो तो इस गलती की सजा पार्टी को मत देना। इस मौके पर सांसद रोडमल नागर,पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव सहित अन्य भाजपा नेतागण ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो किया,जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी पंवार ने एसडीएम मोहिनी शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने खिलचीपुर बसस्टेण्ड पर भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जीतेगी तो लाड़ली बहन, संबल, मुख्यमंत्री कन्यादान, किसान सम्मान, तीर्थदर्शन यात्रा जैसी अन्य कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजयसिंह और कमलनाथ दोनों एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे है, मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि देश को जोड़ने की बात बाद में करना पहले अपने नेताओं के कपड़े रफू करवा लो। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 900 वचन दिए थे जिसमें 9 पर भी काम नही किया, कांग्रेस काम करने की नहीं झूठ बोलने की गारंटी है।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी ने केन्द्रीय मंत्री तोमर की मौजूदगी में एसडीएम अंकिता जैन के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर,राजगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी अमरसिंह यादव सहित अन्य भाजापा नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद केन्द्रीय मंत्री तोमर ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story