जबलपुर : संदेश खाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध में उतरे भाजपाई
जबलपुर, 1 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा मालवीय चौक में धरना प्रदर्शन किया गया।
महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि ममता सरकार समर्थित गुंडे टीएमसी नेता शाहजहाँ शेख ने जो महिलाओं पर अत्याचार किये उसकी भाजपा घोर निंदा करती है, इसलिए भाजपा धरना दे रही है। हमारी मांग है कि सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार हो ना कि मेहमानों जैसा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार अपराधियों पर सही कार्रवाई नहीं करती है तो हमारी मांग है कि राष्ट्रपति एक्शन लेकर ममता सरकार को बर्खास्त करें। तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार रहे हैं और अपराधी खुले में घूम रहे हैं। कोर्ट जब आदेश करता है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुलिस उन्हें पकड़ती नहीं है हम इसकी घोर निंदा करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।