मंदसौर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका
मंदसौर 9 दिसम्बर (हि.स.)। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर पड़े आईटी के छापों में अकूत दौलत मिलने के बाद अब कांग्रेस भाजपा के निशाने पर है। शनिवार को शहर के गांधी चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का पुतला फूंका।
बीजेपी जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धीरज साहू का पुतला फूंक दिया। मौके पर पहुंचे दमकल ने जलते हुए पुतले पर पानी की बौछारें मारकर आग बुझाई।गौरतलब है कि झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में शनिवार तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है। टैक्स चोरी के मामले में इनके घर, ऑफिस और फैक्ट्री पर बुधवार 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी। धीरज झारखंड से राज्यसभा सदस्य हैं। इनकम टैक्स के अफसरों के मुताबिक, ये किसी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम है। आयकर विभाग को यह कैश ओडिशा के टिटलागढ़, बोलांगीर और संबलपुर स्थित ठिकानों से मिला है। शनिवार 8 दिसंबर को नोट गिनने के लिए 40 बड़ी और छोटी मशीनें लगाई गई हैं। नोटों की गिनती अब तक जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।