मंदसौर: भाजपा और कांग्रेस प्रत्यशियों ने शुभ मुहूर्त में भरा अपना नामांकन
मंदसौर, 18 अप्रैल (हि.स.)। संसदीय क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को शुभ महूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि, औपचारिक नामांकन पत्र दोनों ही प्रत्याशी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अलग से दाखिल करेंगे।
गुरुवार को दशहरे के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता सुबह भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, यहां अष्टमुखी महादेव की पूजा-अर्चना के बाद वे कलेक्ट्रेट कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक चंद्र सिंह सिसोदिया सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गुप्ता 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में औपचारिक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मंदसौर शहर में जनसभा और रोड शो भी करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने भी शुभ मुहूर्त पर गुरूवार को विधायक विपिन जैन और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। गुर्जर अब 25 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सचिन पायलट की मौजूदगी में अपना औपचारिक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान मंदसौर शहर के गांधी चौराहा पर सचिन पायलट और जीतू पटवारी जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।