मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह की जयंती पर किया नमन
भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मानवता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले, संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। सामाजिक उत्थान एवं मानवता की सेवा में आपके पुण्य विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।