मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित
भोपाल, 25 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने निवास विंध्य कोठी पर सुशासन के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री, परम श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही अटलजी के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान का स्मरण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अटल जी की कविता को दोहराते हुए लिखा कि हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं... गीत नया गाता हूं। सुशासन के प्रणेता, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, परम श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।