मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा को उनकी जयंती पर किया नमन
भोपाल, 20 सितम्बर (हि.स.) । आज (शुक्रवार) को अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि मानवता के कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक, आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। आपके ओजपूर्ण विचारों और आदर्श जीवन से उपजी दिव्य ज्योति सर्वदा मानव के कल्याण व मंगल के पथ को आलोकित करती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।