बीना: मंत्री सारंग के काफिले के साथ बीना में हादसा, आपस में टकराए वाहन

WhatsApp Channel Join Now
बीना: मंत्री सारंग के काफिले के साथ बीना में हादसा, आपस में टकराए वाहन


बीना, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के काफिले के साथ बुधवार काे बीना में हादसा हो गया। काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में एक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई, हालांकि अच्छी बात यह रही कि किसी काे चाेट नहीं आई। बता दें कि मंत्री सारंग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में शामिल होने भोपाल से निवाड़ी जा रहे थे।

तभी यह हादसा हुआ। क्षतिग्रस्त गाड़ी काे छाेड़कर मंत्री सारंग का काफिला आगे निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह मंत्री विश्वास सारंग भोपाल से निवाड़ी जाने के लिए निकले थे। उनका काफिला सुबह 8:00 बजे के लगभग बीना से होकर गुजर रहा था। तभी महावीर चौक से थोड़े आगे अचानक एक वाहन उनके काफिले के सामने आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। सबसे आगे चल रहे वाहन के ब्रेक लगने से पीछे से आ रही गाड़ियां आकर आपस में टकरा गईं। एक गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई जिसे मौके पर छोड़ काफिला निवाड़ी की ओर रवाना हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा पीछे की तरफ से आ रही गाड़ियों के साथ हुआ है। हादसे में मंत्री को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story