अशोकनगर : बाबर द्वारा कटी घाटी की यात्रा की बाइकर्स ने
अशोकनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट राइडर्स इन द वाइल्ड-2025 (तृतीय संस्करण) अंतर्गत बाइकर्स बुधवार को चंदेरी पहुंचे जहां, बाइकर्स चंदेरी में टेंट ईको सिटी में रुके, यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कटी घाटी की यात्रा की, कटी घाटी बाबर द्वारा चंदेरी में आक्रमण के दौरान काटी गई थी। यहां कटी घाटी पर स्त्री 1 और 2 फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए हैं। भ्रमण के दौरान बाइकर्स चंदेरी प्रांणपुर क्राफ्ट विलेज पहुंचे। यहां पर उन्होंने विलेज टूर एवं हेंडलूम कैफे पर विजिट किया। प्राणपुर को देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित किया गया है। यहां बनुकरों के लगभग 243 घरों में हथकरघा बुनाई का कार्य किया जाता है। प्राणपुर में लगभग 550 हाथकरघों पर लगभग 900 बुनकर चन्देरी वस्त्रों की बुनाई करते हैं। राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 की शुरूआत 05 जनवरी को, भोपाल से एमपीटी के होटल विंड एंड वेव्स से शुरू हुई की गई।
संयुक्त संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड संतोष श्रीवास्तव, कार्यपालिक निदेशक पर्यटन निगम अरुण पालीवाल एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्लैग ऑफ कर सुपर बाइक रैली को मध्यप्रदेश भ्रमण के लिए रवाना किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।
एमपी को मिला बेस्ट एडवेंचर अवार्डबाइक राइडर्स रैली का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। मध्यप्रदेश को कुछ समय पहले ही एडवेंचर टूरिज्म को लेकर बड़ा खिताब मिला है। अरुणाचल प्रदेश के एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट’ के रूप में सम्मानित किया गया था। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापाक प्रचार-प्रसार बढ़ावा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार