झाबुआ: डंपर की टक्कर से गिरे विद्युत पोल की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: डंपर की टक्कर से गिरे विद्युत पोल की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत


झाबुआ: डंपर की टक्कर से गिरे विद्युत पोल की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत


झाबुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परवलिया के हाईस्कूल चौराहे पर शनिवार काे तेज गति से गुजर रहे एक अनियंत्रित डंपर के विद्युत पोल से टकराने और उसी समय वहां खड़े बाइक सवार पर पोल के गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज हेतु सिविल अस्पताल थांदला ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। काकनवानी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी अनुसार डंपर क्रमांक आर जे 09 जी ई 5220 थांदला काकनवानी पहुंच मार्ग से ग्राम उदेपुरिया की तरफ अनियंत्रित गति से जा रहा था, और ग्राम परवलिया के हाईस्कूल चौराहे पर एक बाइक सवार जो कि थांदला काकनवानी रास्ते की तरफ जाते हुए और तेज गति से आ रहे डंपर के गुजर जाने हेतु वहां रुका हुआ था तभी अनियंत्रित होकर वह डंपर चौराहे पर स्थित बड़ के पेड़ से टकराते हुए विद्युत के पोल से जा टकराया, परिणामस्वरूप वहां खड़े बाइक सवार पर पोल के गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज हेतु सिविल अस्पताल थांदला ले जाया जा रहा था, किंतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। काकनवानी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी काकनवानी, तारा मंडलोई के अनुसार दुर्घटना में मृतक बाइक सवार की पहचान देवचंद पुत्र झींतरा भाबोर (53वर्ष) निवासी ग्राम परवलिया के रूप में की गई है। टी आइ ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल थांदला पहुंचाया गया, किंतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। डंपर को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है, और फरार हुए चालक की खोज की जा रही है। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Share this story