अनूपपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मृत्यु, एक घायल

अनूपपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मृत्यु, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मृत्यु, एक घायल


अनूपपुर, 20 मई (हि.स.)। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग से सोमवार सुबह बाइक से रामपुर से कोरबा जा रहे दो युवकों को छुलहा एवं बेलिया फाटक के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां एक एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर गांव के निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार साहू पुत्र अशोक कुमार साहू रविवार को अवकाश होने पर अपने गांव आया था, जहां सोमवार सुबह 4 बजे दो पहिया वाहन क्र,एमपी 65 एमडी 4548 से गांव के पूर्व सरपंच झोले बैगा के 25 वर्षीय पुत्र सूरज बैगा के साथ छग के कोरबा के समीप स्थित कुशमुंडा कोयला खदान में जा रहे था। अनूपपुर-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर छुलहा एवं बेलिया फाटक के बीच जैतहरी की ओर से आ रहे अज्ञात बड़े वाहन की टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना अनूपपुर पुलिस घटनास्थल से दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण में अशोक कुमार साहू की जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु होना बताया। परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा की कार्यवाही कर शव के पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर पुलिस प्रारंभिक जांच में जुट गई। वहीं घटना में घायल 26 वर्षीय सूरज बैगा को का उपचार पारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story