बालाघाट: कटंगी रोड पर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराई बाइक, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

बालाघाट: कटंगी रोड पर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराई बाइक, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
बालाघाट: कटंगी रोड पर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराई बाइक, एक की मौत, एक की हालत गंभीर


बालाघाट, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के वारासिवनी से कटंगी रोड पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे साइप बोर्ड से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार बालाघाट निवासी प्रियांशू पुत्र श्रीराम सोनेकर (22 वर्ष) अपने दोस्त तेंदुखेड़ा निवासी आदित्य ठाकुर के साथ रविवार देर रात को बाइक से कही जा रहा था। इस दौरान वारासिवनी से कटंगी रोड पर स्थित गौशाला के सामने सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में प्रियांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य ठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया कि प्रियांश सोनेकर और आदित्य ठाकुर कटंगी की ओर से किसी मंडई-मेले से शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान ही वह हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल आदित्य ठाकरे को वारासिवनी अस्पताल से बालाघाट जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सोमवार सुबह मृतक प्रियांशु सोनेकर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारासिवनी पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story