अनूपपुर: सड़क किनारे पोल से टकराई बाइक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। चचाई थाना अंतर्गत दो पहिया वाहन से शहडोल की ओर आ रहें युवक की सड़ककिनारे लगे पोल से टकराने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंपकर जांच में जुट गई हैं।
थाना प्रभारी चचाई नगर निरिक्षक एस.पी. शुक्ला ने बताया कि गुरूवार को शहडोल की ओर से दो पहिया वाहन से अमलाई आ रहे 17 वर्षीय युवक जतिन सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी लखन दफाई अमलाई की फीलिंग स्टेशन के समीप दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मृत्यु हो गई।
बताया जाता हैं कि बाइक इतनी तेज गति से पोल से टकराई कि दुर्घटना में युवक का सर गंभीर रूप से जख्मी हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चचाई थाने में दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुट गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।