नर्मदापुरम: कलेक्टर ने किया बांद्राभान मेले का शुभारंभ, 28 तक चलेगा

नर्मदापुरम: कलेक्टर ने किया बांद्राभान मेले का शुभारंभ, 28 तक चलेगा
WhatsApp Channel Join Now
नर्मदापुरम: कलेक्टर ने किया बांद्राभान मेले का शुभारंभ, 28 तक चलेगा


नर्मदापुरम, 25 नवंबर (हि.स.)। मां नर्मदा एवं तवा के संगम बांद्राभान में लगने वाला मेला शनिवार से शुरू हो गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर विधिवत मेले का शुभारंभ किया। बांद्राभान तट पर यह मेला 28 नवंबर तक चलेगा।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर शनिवार को चार दिवसीय बांद्राभान मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के पश्चात कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों के साथ मोटरबोट से मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला सुप्रसिद्ध बांद्राभान मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

मेले के शुभारंभ के अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन, आरटीओ निशा चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story