जबलपुर: रानी दुर्गावती विवि में परीक्षा तिथि के दिन पता चला कि पेपर गलत प्रिंट हो गया

जबलपुर: रानी दुर्गावती विवि में परीक्षा तिथि के दिन पता चला कि पेपर गलत प्रिंट हो गया
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: रानी दुर्गावती विवि में परीक्षा तिथि के दिन पता चला कि पेपर गलत प्रिंट हो गया


जबलपुर , 5 मार्च (हि.स.)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विक्रम साराभाई परीक्षा केंद्र में मंगलवार को एमएससी कंप्यूटर साइंस का असेंबली लैंग्वेज का पेपर होना था परंतु जैसे ही विद्यार्थी वहां पहुंचे उनको पता चला कि विश्वविद्यालय ने पेपर गलत प्रिंट कर दिए हैं जिसको लेकर आज परीक्षा रद्द की गई है, जबकि दूरदराज क्षेत्रों से सुबह 7 बजे से विद्यार्थियों का सेंटर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। लेकिन 8 बजे तक जब एग्जाम को लेकर सेंटर में कोई हलचल नजर नहीं आयी तो, छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर चले हो हल्ले के बीच मौके पर कुछ छात्र संगठनों के प्रतिनिधि भी आ पहुंचे। जिसके बाद परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को यह बताया गया कि आज का पेपर स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई। मंडला, नरसिंहपुर जैसे जिलों से आए छात्रों ने बताया कि अचानक पेपर स्थगित होने का कारण पूछने पर पता चला कि आज जिस विषय का पेपर था वह गलत प्रिंट हो गया है। इसलिए अब एग्जाम पेपर को पुन: प्रिंट होने के बाद ही परीक्षा आयोजित होगी। बहरहाल जो भी हो परंतु बाहर से आए हुए छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story