राजगढ़ः ब्यावरा के समधी फिर बने मंत्री
राजगढ़, 9 जून (हि.स.)। मोदी सरकार के गठन में लगातार आठवीं बार लोकसभा चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे डाॅ.वीरेन्द्र कुमार केंद्र में तीसरी बार मंत्री बनाए गए हैं। डाॅ.वीरेन्द्रकुमार का राजगढ़ जिले से गहरा नाता है, उनकी छोटी सुपुत्री अंकिता का विवाह वरिष्ठ पत्रकार कमल खस के अनुज भ्राता विक्की खस से हुआ है।
पिछले कार्यकाल में जिले में कई बार उनका आगमन हुआ, डाॅ. वीरेन्द्र कुमार 1996 से लगातार सांसद है साथ ही पूर्व में मोदी सरकार में दो बार मंत्री रह चुके है, डाॅ वीरेन्द्रकुमार को मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष व्यापत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।