कांग्रेस के 'बूथ चलो, गाँव चलो' अभियान के दूसरे दिन विदिशा पहुंचे जीतू पटवारी, ग्राम पंचायत ठर्र में पंचायत कमेटी का गठन किया

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के 'बूथ चलो, गाँव चलो' अभियान के दूसरे दिन विदिशा पहुंचे जीतू पटवारी, ग्राम पंचायत ठर्र में पंचायत कमेटी का गठन किया


भाेपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश भर में चलाए जा रहे 'बूथ चलो, गाँव चलो' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार काे विदिशा जिले की ठर एवं अहमदपुर पंचायतों में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों का गठन किया गया। इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि गाँव-गाँव कांग्रेस मजबूत होगी, तभी प्रदेश मजबूत होगा। यह अभियान कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और जनता की समस्याओं को सीधे सुनने का माध्यम बनेगा।

किसान-मजदूर चौपाल को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा ने देश के करोड़ों मजदूरों को रोजगार की गारंटी दी, उसे केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार खत्म कर भगवान राम के नाम पर धोखा दे रही है। किसानों से चर्चा में पटवारी ने कहा मुझे शौक नहीं है कंधे पर 60 किलो गेहूँ की बोरी लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर जाने का, लेकिन अगर मेरे किसान भाइयों की बात नहीं सुनी गई तो यह बोरी फिर से उठेगी।

पीसीसी चीफ पटवारी ने आराेप लगाते हुए आगे कहा कि महात्मा गांधी ने जिस ग्राम स्वराज की परिकल्पना की थी, उसे आज भाजपा सरकार ने पूरी तरह कमजोर कर दिया है। करोड़ों मजदूरों की आर्थिक सुरक्षा का आधार रही मनरेगा व्यवस्था को समाप्त कर नए कानूनों के माध्यम से उनके भरोसे को तोड़ा गया है। अब SIR के तहत लोगों के मतदान के अधिकार पर संशय खड़ा कर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर किया जा रहा है। पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभियान के माध्यम से हर गांव, हर बूथ तक पहुंचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें और कांग्रेस की मजबूती के लिए दिन-रात कार्य करें।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, विदिशा विधानसभा प्रभारी विष्णु विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव आनंद प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव मनोज कपूर, पूर्व विधायक निशंक जैन, सिरोंज विधानसभा प्रत्याशी गगनेंद्र रघुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद रघुवंशी, रणधीर सिंह दांगी, प्रियंका किरार, प्रदेश प्रवक्ता राहुल राज, ठर उपब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, पंचायत अध्यक्ष संतोष दास, अहमदपुर विदिशा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष उमराव सिंह कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष माधो सिंह लोधी सहित ब्लॉक एवं मंडलम अध्यक्ष, पंचायत कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story