भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी
भोपाल, 29 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पिछले दो माह में चौथी बार है, जब एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है। एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है।
गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल शर्मा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात करीब साढ़े 12 बजे ई-मेल के माध्यम से एयरपोर्ट का बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आया था। इसके बाद बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर खोजी अभियान चलाया, लेकिन बम की खबर अफवाह निकली। अब ई-मेल में किन-किन शहरों को धमकी भरा मेल किया गया है, पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही हैं।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सीआईएसएफ ने तुरंत एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और यात्रियों की भी चेकिंग की। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस धमकी देने वाले की तलाश कर रही है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ज्यादातर मामलों में ये धमकियां फर्जी साबित हुई हैं। भोपाल एयरपोर्ट को बीते दो माह में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने पर हड़कंप मच गया था। उसके बाद मई अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी। अब जून के प्रथम सप्ताह के बाद फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।