भोपाल में 9 से 11 जनवरी तक गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन, प्रतियोगिता के लिए प्राप्त हुई 65 प्रविष्टियां
- 7 और 8 जनवरी को टीमें करेंगी गुलाब बगीचों का मुआयना
भोपाल, 06 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित गुलाब उद्यान में शुक्रवार, 9 जनवरी से आयोजित होने वाली गुलाब प्रदर्शनी के गुलाब बगीचा'' इवेंट में भोपाल शहर और आसपास के क्षेत्र से 65 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। रोज सोसायटी और उद्यानिकी विभाग की 6 संयुक्त टीम इन गुलाब बगीचों का 7 और 8 जनवरी को मुआयना करेंगी।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के आयुक्त अरविन्द दुबे ने मंगलवार को बताया कि मध्यप्रदेश फूलों के उत्पादन में देश में द्वितीय स्थान पर है। राज्य सरकार द्वारा फूलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिवर्ष भोपाल स्थित गुलाब उद्यान परिसर में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया जाता है। गुलाब के प्रति आम लोगों के रूझान को देखते हुए गुलाब उत्पादकों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है। इसमें गमले से लेकर बगिया तक गुलाब के फूलों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाना है। यह प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है।
आयुक्त दुबे ने बताया कि भोपाल शहर और उसके आसपास लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्र में विकसित किये गये गुलाब उद्यानों की 65 प्रविष्टियाँ इस प्रतियोगिता में शामिल की गई हैं। अब 7 और 8 जनवरी को रोज सोसायटी और उद्यानिकी विभाग के प्रतिनिधि उन गुलाब उद्यानों का निरीक्षण कर उनका मूल्यांकन करेंगे। 9 जनवरी को घरों में गमलों में लगाये गये गुलाबों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान में किया जायेगा। इसके लिये गुलाब उत्पादक सुबह 8 से 12 बजे तक गुलाब उद्यान में प्रविष्ठि कर सकते हैं। 10 जनवरी को कट-फ्लावरों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान परिसर में किया जायेगा।
गुलाब प्रदर्शनी का 10 जनवरी को समारोहपूर्वक शुभारंभ किया जायेगा तथा 11 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार वितरित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

