भोपाल: चालू वित्तीय वर्ष में रेल मंडल ने टिकट चैकिंग से कमाए 45.07 करोड़ रुपये

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 1 अप्रैल (हि.स.)। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोपाल रेल मंडल को टिकट चेकिंग से लगभग रुपये 45.07 करोड़ की कमाई हुई, जो कि मुख्यालय द्वारा दिये गये टिकट चेकिंग वार्षिक आय लक्ष्य रुपये 38.09 करोड़ की तुलना में 18.36 प्रतिशत अधिक है।

रेल मंडल द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 366516 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 276072990/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 353113 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 173986305/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 3102 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 644895/- वसूला गया।

इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 722731 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल लगभग रुपये 450704190/- रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story