भोपाल : पुलिस मुख्यालय के चार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई
- वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए
भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं से माह अप्रैल में सेवानिवृत्त चार कर्मचारियों को विशेष पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को भावभीनी विदाई दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को प्लांट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके विभिन्न स्वत्व (क्लेम) भुगतान के आदेश भी प्रदान किए गये।
नवीन पुलिस मुख्यालय भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे। पुलिस मुख्यालय से सेवानिवृत्त कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक विशेष शाखा जितेन्द्र कुमार रायकवार, सूबेदार (एम) एसआईएसएफ शाखा उर्मिला वर्मा, प्रधान आरक्षक (एम) विशेष शाखा सुमेर सिंह भदौरिया तथा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विशेष शाखा महेश बाथम को पुलिस मुख्यालय परिवार ने मंगलवार को भावभीनी विदाई दी।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ.अंशुमान अग्रवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।