भोपालः समेकित क्षेत्रीय केंद्र में पतंग महोत्सव में शामिल हुए मंत्री सारंग
- दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित कर दिया सशक्तिकरण का संदेश
भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सी.आर.सी.), भोपाल में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित “पतंग उत्सव” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संवाद कर पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
मंत्री सारंग ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व सामाजिक समरसता, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक हैं और ऐसे आयोजनों से दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास एवं आत्मसम्मान को नई शक्ति मिलती है। दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके सशक्तिकरण, पुनर्वास एवं आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
सहायक उपकरणों का वितरण
मंत्री सारंग ने 3 बैटरी संचालित ट्राइसाइकिल एवं 02 टीचिंग लर्निंग मटेरियल (TLM) किट सहित अन्य सहायक उपकरणों का दिव्यांगजनों को वितरण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सहायक उपकरण दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन को सहज बनाने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा एवं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
सी.आर.सी. परिसर का भ्रमण एवं गतिविधियों की जानकारी ली
मंत्री सारंग ने कार्यक्रम के बाद सी.आर.सी. परिसर का भ्रमण किया तथा संस्थान में संचालित विभिन्न पुनर्वास, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सी.आर.सी. भोपाल समावेशी विकास की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।
आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें
मंत्री सारंग ने संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिये सतत प्रयास करते रहने का संदेश दिया।
पतंग उत्सव से बच्चों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों द्वारा पतंग निर्माण एवं पतंग उड़ाने की गतिविधियाँ उत्साहपूर्वक हुईं। इन गतिविधियों से बच्चों में सृजनात्मकता, सहभागिता एवं आत्मविश्वास का विकास देखने को मिला। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पर्व का आनंद लिया। इस अवसर पर समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सी.आर.सी.), भोपाल के निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार, संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, दिव्यांगजनों के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

