भोपाल निगम ने अयोध्या बायपास सहित अनेक क्षेत्रों से हटाया अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल निगम ने अयोध्या बायपास सहित अनेक क्षेत्रों से हटाया अतिक्रमण


भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। भोपाल नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, काल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से ठेले, गुमठी सहित अन्य प्रकार की दुकानें लगाकर किए गए अतिक्रमणों के साथ ही अवैध रूप से बने चबूतरे, शेड, जाली-फेंसिंग, आवागमन में बाधक दो पहिया, चार पहिया एवं कंडम वाहन हटाए और कांउटर, गुमठी, पुराने टायर, कंडम वाहन के अलावा कपड़े, टेबिल, कुर्सी सहित 03 ट्रक सामान जब्‍त किया।

निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को कोलार, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, कोलार थाना, ललिता नगर, फाईन एवेन्यू, कटियार मार्केट, डी-मार्ट, बावडियाकला, कालोनी, अवधपुरी, अयोध्या बायपास, बिट्टन मार्केट, बोट क्लब, रविन्द्र भवन, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, भारत माता चैराहा, गांधी नगर थाना, झूलेलाल मार्केट, बस स्टैंड गांधी नगर, कोहेफिजा, बावेअली ग्राउंड, इस्लामी गेट, अशोका गार्डन, करोंद, विश्वकर्मा नगर आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए अशोका गार्डन क्षेत्र में नाली पर अवैध रूप से बना 01 चबूतरा, झूलेलाल मार्केट क्षेत्र में दुकानों के बाहर लगे शेड, श्रीराम कालोनी अवैध रूप से बना 01 शेड एवं जाली वाली फेंसिंग, ई-8, भारत नगर क्षेत्र में नाली के ऊपर रखी अवैध फर्शियां हटवाई साथ ही इस्लामी गेट रोड पर अवैध रूप से खडे आवागमन में बाधक 06 चार पहिया वाहन, बिट्टन मार्केट क्षेत्र से 20 चार पहिया वाहन तथा 20 दो पहिया वाहन हटवाने की कार्यवाही की।

निगम अमले ने उपरोक्त कार्यवाही के दौरान बावडिया चौराहा पर सड़क किनारे खड़ा 01 कंडम वाहन जब्‍त किया साथ ही अन्य क्षेत्रों से 01 काउंटर, 03 गुमठियां, 04 पुराने टायर, 02 पाईप, 04 ठेले, 03 टेबिल, 02 पाईप, 02 फ्रेम के अलावा वल्लभ भवन क्षेत्र से कपड़े विक्रेताओं के अतिक्रमण को हटाते हुए ठेले, टेबिल, कुर्सी आदि सहित 03 ट्रक अन्य प्रकार का सामान किया जप्त।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story