भोपाल : निगमायुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देखी साफ-सफाई व्यवस्था, दिए आवश्यक निर्देश
- पेयजल की पाईप लाईन में लीकेज पाए जाने पर संबंधित सहायक यंत्री को नोटिस
भोपाल, 2 मई (हि.स.) । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई एवं कचरा, मलमा उठवाने की व्यवस्था और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, नाला-नालियों की बेहतर ढंग से सफाई कराने, कोहेफिजा क्षेत्र में सड़क का संधारण कार्य कराने, हलालपुर बस स्टैंड की बेहतर साफ-सफाई कराने, कचरा उठवाने, अस्थायी दुकानों को हटाकर मुख्य मार्ग की बेहतर साफ-सफाई कराने और नागरिकों को साफ-सफाई रखने एवं सड़कों पर पानी न बहाने की समझाइश देने तथा साफ-सफाई न रखने वाले व पानी व्यर्थ बहाने वालों पर जुर्माना करने के निर्देश दिए।
इस दौरान निगम आयुक्त ने सूफिया मस्जिद क्षेत्र में पेयजल की पाईप लाईन में लीकेज पाए जाने पर संबंधित सहायक यंत्री जलकार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी. के माध्यम से भी निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त ने गुरूवार को मालीपुरा, पीरगेट, हवा महल रोड, हमीदिया अस्पताल, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सूफिया मस्जिद, हलालपुर, संत नरहरि दास बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मालीपुरा, पीरगेट क्षेत्र में साफ-सफाई कराने और कचरा तत्काल उठवाने, हवा महल रोड पर कचरे की ढ़ेरियां उठवाने व नालियां साफ कराने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने इस क्षेत्र में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के दृष्टिगत चिरायु अस्पताल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के लिए लोक निर्माण विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने हमीदिया अस्पताल गेट के सामने सड़क का संधारण कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही कोहेफिजा सी-सेक्टर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पड़ा कचरा व सी.एण्ड.डी वेस्ट उठवाने, सड़क की मरम्मत के लिए यांत्रिक विभाग से समन्वय कर संधारण कराने को कहा। निगम आयुक्त ने सूफिया मस्जिद के पीछे पडे कचरे, मलमे के ढेर उठवाने के भी निर्देश दिए और साथ ही इस क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन में लीकेज से पानी व्यर्थ बहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जलकार्य विभाग के सहायक यंत्री अमरीश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त नारायन ने हलालपुर स्थित महंत नरहरि दास बस स्टैंड का निरीक्षण बस स्टैंड के पीछे एवं दुकानों के सामने बेहतर साफ-सफाई कराने, बस स्टैंड क्षेत्र में आवागमन को बाधित करने वाली अतिक्रमण कर लगायी गयी अस्थायी दुकानों को हटाने, सामान जप्त करने तथा मुख्य मार्ग की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।