भोपालः आयुष्मान आरोग्य शिविरों में 12 हजार से अधिक नागरिक लाभान्वित

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः आयुष्मान आरोग्य शिविरों में 12 हजार से अधिक नागरिक लाभान्वित


भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल जिले के 130 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बुधवार को आरोग्य शिविर आयोजित किए गए। शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक्स में आयोजित शिविरों में 12856 हितग्राही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित हुए।

शिविरों में संचारी एवं असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवाएं, आयुष सेवाएं, टेली कंसल्टेशन, टीकाकरण बैलेंस गतिविधियां सहित विभिन्न स्वास्थ्य दी गईं। साथ ही नागरिकों को लू और अधिक तापमान से होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविरों में के लिए 4781 की उच्च रक्तचाप एवं 4150 नागरिकों की मधुमेह स्क्रीनिंग की गई। 2908 लोगों की ओरल कैंसर,1552 की स्तन कैंसर एवं 913 की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 588 टीबी स्क्रीनिंग की गई। 618 हितग्राहियों की मोतियाबिंद जांच एवं 282 की कुष्ठ रोग जांच की गई। 400 से अधिक गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि शिविरों में 149 हितग्राहियों को टेली कंसल्टेशन सेवाएं भी दी गईं। 3755 हितग्राहियों को योग, भोजन एवं जीवन शैली सम्बन्धी परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के दौरान आम नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जन आरोग्य समिति के सदस्यों एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को भी शामिल किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित शिविरों को स्वास्थ्य परीक्षण तक ही सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि इनके माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। योग, उचित खानपान स्वस्थ जीवनशैली के लिए वैलनेस गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story