मप्र: सीहोर से भोपाल घूमने आए दो दोस्तों की कार पलटने से मौत
भोपाल, 1 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी के शिवाजी चौराहा पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होने के बाद पलटकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इस दौरान कार में पांच युवा मित्र सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, तीन घायल हैं। इनमें से एक ही हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह की मौत हो गई। ये दोनों सीहोर के नसरुल्लागंज के रहने वाले थे और यहां अपने दोस्तों के साथ भोपाल घूमने आए थे। विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह के अलावा तीन मित्र भी कार में सवार थे। ये लोग कार से न्यू मार्केट की तरफ से लिंक रोड एक से बोर्ड ऑफिस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शिवाजी नगर चौराहा पर रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने हादसा हो गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गति अवरोधक आने पर कार चालक ने कार को धीमी करने का प्रयास किया होगा, लेकिन कार की गति इतनी तेज रही होगी कि कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।